Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
21 दिसम्बर।रोयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड गुरुग्राम में एचआर के पद पर कार्यरत शाहपुर के रिडकमार निवासी देशराज के दिल्ली स्थित फ्लैट में चोरी की बड़ी घटना हुई है।शनिवार रात को अज्ञात चोरों ने फ्लैट में घुस कर चोरी को अंजाम दिया।इस दौरान चोर घर में रखे लगभग तीन लाख की ज्वैलरी व एलइडी समेत कीमती सामान चुरा ले गए है।
यहां बता दे कि कोरोना महामारी के चलते देश राज इन दिनों अपने पैतृक गांव रिडकमार में है तथा यहीं से वर्क फ्रॉम होम कर रहे है,जिस कारण दिल्ली स्थित फ्लैट में कोई नहीं है और इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।घटना की खबर लगते ही देश राज दिल्ली रवाना हो गए है।