रैत की 21 पंचायतों में चल रहा है मतदान:चार पंचायतें अतिसंवेदनशील व पांच घोषित है संवेदनशील

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

17 जनवरी।पंचायती राज चुनाव के लिए रविवार को शुरू हुए पहले चरण में शाहपुर के रैत विकास खंड की 21 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है।ग्राम पंचायत के तीन वार्डों के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।हालांकि इस पंचायत के अन्य वार्डों में चुनाव चल रहा है।सुबह आठ बजे से मतदाताओं की लाइने मतदान केंद्रों में लगना शुरू हो गई।डोहब में मतदाताओं की भारी भीड़ है।रविवार को 21 ग्राम पंचायतों में 29742 मतदाता अपने मतदान का इस्तेमाल करेंगे,जिनमें 14726 पुरुष व 15016 महिला मतदाता शामिल है।21 पंचायतों में चार पंचायतें रेहलू,अम्बाडी,कलियाडा व घरोह खास अतिसंवेदनशील घोषित की गई है,जबकि पांच पंचायतें गोरडा, मंझग्रा लदवाड़ा,राजोल,दरिणी व करेरी संवेदनशील बनाई गई है।आज रेहलू,अम्बाडी,गोरडा,मंझग्रा(लदवाड़ा),परगोड़, राजोल,कलियाड़ा,दरिणी,डोहब,अंसुई,नागनपट्ट,ढुगियारी,भलेड़,घरोह खास,भरूपलाहड़,हारबोह,कैरी,करेरी,सद्दू,कुठमां व ठेहड़ ग्राम पंचायतों मतदान चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *