Spread the love
आवाज ए हिमाचल
17 जुलाई। राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। इसके बाद सियासी गलियारों में अनुमानों का दौर शुरू हो गया। मानसून सत्र से पहले इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शरद पवार से उनके घर पर मुलाकात की थी। इसके बाद 16 जुलाई को शरद पवार केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले थे।