आवाज़ ए हिमाचल
मीना ठाकुर,स्वारघाट(बिलासपुर)
21 नवंबर।पूर्व मंत्री एवं नैना देवी विधानसभा के कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने स्वारघाट में प्रैस वार्ता के दौरान भाजपा नेताओं से सवाल किया है कि क्या कोरोना आम जनता द्वारा किये गये विवाह-शादी के आयोजनों से ही फैलता है, भाजपा की रैलियों-आयोजनों में जुटाई गई भीड़ से नहीं फैलता।
उन्होंने सीधा निशाना जिला बिलासपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत कार्यक्रम पर किया है जिसमे भाजपा के हजारो कार्यकर्ताओं की भीड़ थी।रामलाल ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में पांच हजार से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता थे।
उन्होंने कहा कि यूँ तो प्रदेश सरकार आम जनता के लिए आयोजनों पर 100 से ज्यादा लोग इकट्ठा करने पर पाबंदी लगाती है लेकिन क्या भाजपा की रैलियों में यह नियम लागू नहीं होते ? रामलाल ठाकुर ने कहा है कि इस कार्यक्रम में दो गज दूरी है बहुत जरूरी क्योँ भूल गई भाजपा ? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा और प्रदेश की जय राम सरकार स्पष्ट करे कि इस रैली खर्च कौन वहन करेगा प्रदेश सरकार या फिर केंद्र सरकार ?