Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल
……….शांति गौत्तम
बीबीएन 27 नवम्बर : वामपंथी दलों एवं मजदूर संगठनों द्वारा बुलाये गए भारत बंद का रामशहर व आसपास के क्षेत्र में कोई असर दिखाई नहीं दिया। बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले थे एवम चहल पहल थी । बस सामान्य रूप से चल रही थी यद्यपि बारिश के कारण यात्री कुछ कम नजर आए। निजी क्षेत्र की बसें भी दोपहर से चलना शुरू हो गयी थी।
