रामशहर में जेठानी पर देवरानी भारी, तो धर्माणा में छोटे भाई ने बड़े भाई को फिर दी पटखनी, इस बार पांचवें नम्बर पर धकेला

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

कविता गौत्तम, बीबीएन

18 जनवरी। गत दिवस हुए पंचायती चुनाव में कहीं परिणाम खुशियां लेकर आये तो कहीं निराशा छा गयी । लोगों की नजर रामशहर की प्रतिष्ठित सीट पर थी जहां देवरानी जेठानीके सीधा मुकाबला था। अन्ततः देवरानी कृष्णा शर्मा ने अपनी जेठानी सुषमा  को  320 मतों से मात दे दी। कृष्णा शर्मा इससे पहले भी 3 बार प्रधान रह चुकी है और उनके ससुर 40 साल तक प्रधान रहे थे । पिछली बार वह चुनाव हार गई थी लेकिन इस बार बाजी मार ली । यहाँ उपप्रधान पद पर हेमराज निर्वाचित हुए है । उन्होंने कुलभूषण शर्मा को 319 वोट से हराया ।  दूसरा रोचक  मुकाबला धर्माणा पंचायत में था जहाँ  पिछली बार के दो  प्रतिद्वंद्वी भाई इस बार भी आमने सामने थे । पिछली बार छोटे भाई ने बड़े को दो वोट से मात दी थी। इस  बार भी छोटा भाई रामचंद  बड़े भाई ज्ञानचंद 2पर भारी पड़ा और उसे सतकोणे मुकाबले में 5वें स्थान पर धकेल दिया ।

इसी पंचायत में चाचा भतीजा भी मैदान में थे । चाचा  अमरसिंह उपप्रधान के लिए तथा भतीजा चिरंजी लाल प्रधान पद के लिए किस्मत आजमा रहे थे लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और जमानत भी गंवा बैठे । इसी तरह मटुली पंचायत में भी कमल किशोर ने अनिल कुमार को 237 वोट से मात दी । दिग्गल पंचायत में पवन कौशल ने खेमचंद को 80 वोट से हरा कर प्रधान पद पर कब्जा किया । उधर नई बनी सरौर पंचायत में धर्मपाल ने छः कोने मुकाबले में सरवन सिंह को 37 वोट मात देकर प्रधान पद पर विजय हासिल की है। जुखाडी पंचायत में राकेश कुमार प्रधान निर्वाचित हुए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *