राजेंद्र हांडा की मौत की जांच को लेकर बिलासपुर में चल रहा जिला अधिवक्ता संघ का अनशन सातवें दिन में प्रवेश

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

    विनोद चड्ढा,बिलासपुर

    16 दिसंबर।बिलासपुर जिला अधिवक्ता संघ की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र हांडा की मौत की न्यायिक जांच के लिए शुरू किया गया क्रमिक अनशन दिन प्रतिदिन जोर पकडने लगा है।बुधवार को यह क्रमिक अनशन सातवें दिन में प्रवेश कर गया है।आज मंडी अधिवक्ता संघ ने यहां पर पहुंचकर इस क्रमिक अनशन को अपना समर्थन दिया। इस मौके पर मंडी बार संघ के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि बिलासपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र हांडा की प्रदेश के सबसे बडे मेडिकल कालेज आईजीएमसी शिमला में लापरवाही से मौत हुई है,जो अति निंदनीय है। उन्होेंने कहा कि अगर प्रदेश के सबसे बडे मेडिकल कालेज आईजीएमसी शिमला की ही यह दशा है तो प्रदेश के अन्य अस्पतालों का क्या हाल होगा हो, इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता  है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कोरोना के प्रति केवल खाना पूर्ति कर अपने दायित्व को निभा रह रही है,जिसकी संघ निंदा करता है। उन्होंने कहा कि वे अन्य बार संघों से भी इस क्रमिक अनशन को समर्थन देने का आग्रह करेंगे। उन्होंने सरकार से इस मामले में दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।इस मौके पर बिलासपुर बार संघ के अधिवक्ता पारस गौतम ने सरकार से कोविड सेेंटरों की हालत सुधारने , उपचाराधीन मरीजों को उचित सुविधा दिए जाने तथा वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र हांडा की मौत की न्यायिक जांच को शीघ्र करवाने की मांग की है।  इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने नारेबाजी भी की। उन्होंने सरकार से इस मुददे पर शीघ्र उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *