Spread the love
आवाज ए हिमचल
28 जून। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को चीन सीमा से सटे हिमाचल प्रदेश के तीन पुलों का उद्घाटन करेंगे। यह तीनों पुल समदो, कौरिक और शिपकिला के लिए उपयोगी होंगे। सामरिक महत्व के यह पुल पोवारी और पूह के बीच बनाए गए हैं। इन्हें सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने बनाया है। इससे चीन सीमा के निकट भारत का सामरिक महत्व का आधारभूत ढांचा मजबूत होगा।यह कंक्रीट के स्थायी पुल हैं। पांगी नाला पुल 40 मीटर, किरण खड्ड पर बना पुल 55 मीटर, टाइटन नाले पर 30 मीटर लंबा पुल है। टाइटन पुल पूह से करीब 18 किमी पीछे है।