मैक्लोडगंज और सिहुंता के दो लोग कोरोना संक्रमित, जिला में 55 सक्रिय मामले अभी बाकी

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

27 जनवरी।मैक्लोडगंज व सिहुंता चंबा के दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 16 कोरोना संक्रमित स्‍वस्‍थ हुए हैं। जिला कांगड़ा में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 8156 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 7899 लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। 55 अभी सक्रिय मामले हैं। दुर्भाग्यपूर्ण 200 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कोरोना का प्रभाव कुछ कम हुआ है। कम लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने कहा महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। इसलिए जरूरी है कि पहले की ही तरह इसकी एहतियात बरती जाए, ताकि किसी तरह का कोई नुकसान न हो।

उन्होंने बताया कोविड-19 के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया था, राजकीय कार्यों सहित अन्य कार्य बाधित होने के कारण लोगों को बेरोजगारी झेलनी पड़ी आम आदमी सभी को परेशान होना पड़ा। लेकिन अब धीरे धीरे गाड़ी पटरी पर लौट रही है। इसलिए जरूरी है कि सभी कोविड-19 नियमों की पालना करें। नियमों का पालन करके ही कोविड से लड़ा जा सकता है। कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन भी आ चुकी है। प्रथम चरण में यह वैक्सीन चिकित्सीय स्टाफ व कर्मियों को लगाई जा रही है। जिसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं हैं, सभी को यह वैक्सीन लगानी चाहिए, ताकि आने वाले समय में भी कोविड-19 से बचे रह सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *