आवाज़ ए हिमाचल
22 नवंबर।पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे।मानकोटिया ने कोविड-19 महामारी के चलते इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है।यहां बता दे कि पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया का 23 नवंबर सोमवार को जन्मदिन है तथा उनके समर्थक हर बार उनका जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाते है।
इस दिन समर्थक स्थानीय अस्पताल में मरीजों को फल वितरित करने के साथ -साथ उनके आवास ओम महल तियारा में केक काटते है,लेकिन इस बार मानकोटिया अपने घर में केक काटने या अन्य कोई भी कार्यक्रम नहीं करेंगे।मानकोटिया समर्थक शाहपुर अस्पताल में मरीजों को फल वितरित कर सादगी के साथ उनका जन्मदिन मनाएंगे।
मानकोटिया ने सभी समर्थकों से आह्वान किया है कि कोविड-19 के चलते वे इस बार अपना जन्मदिन नहीं माना रहे है तथा वे भी किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम आयोजित न करे।