Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो,शिमला
30 नवंबर।मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व के अवसर पर श्री गुरुद्वारा साहिब बस स्टैंड शिमला का दौरा किया और अपना शीश नवाया।मुख्यमंत्री को श्री गुरुद्वारा सिंह सभा प्रबन्धक समिति शिमला के अध्यक्ष जसविंदर सिंह द्वारा ‘सिरोपा’ भेंट किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित अन्य उपस्थित थे।
इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष और शहरी विकास मंत्री के साथ शिमला के माल रोड का दौरा किया और आम लोगों व पर्यटकों द्वारा फेस मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का प्रभावी ढंग से पालन किए जाने का जायज़ा लिया।