Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
29 जुलाई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा करसोग दौरे के दौरान दूसरे दिन सुबह चिंडी विश्राम गृह में जनता का दरबार सजाया गया। इस दौरान सीएम ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही उनका समाधान कर दिया।
सीएम ने कहा कि सरकार ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और रिक्त पदों को भी भरा जा रहा है। जन समस्या सुनते हुए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को आदेश दिए कि विभाग में जिन पदों को भरा जाना जरूरी है, उन पर तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाए।