Spread the love
आवाज ए हिमाचल
26 मई। सचिवालय में 27 मई की प्रस्तावित बैठकों को निरस्त करके मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली जाएंगे। जहां पर गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे। इसके अतिरिक्त भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आभार प्रकट करने के लिए मिलने जाएंगे। मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं प्रधान निजी सचिव डॉ. आरएन बत्ता की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हेलिकाप्टर से सुबह साढ़े आठ बजे अनाडेल हैलीपैड से नई दिल्ली सफदरजंग हवाई अड्डे पर करीब दस बजे उतरेंगे। उसके बाद गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे।