आवाज़-ए-हिमाचल
26 नवम्बर : मनाली थाना की पेट्रोलिंग टीम ने गश्त के दौरान एक एटीएम चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है रामबाग मनाली में नाकाबंदी के दौरान पुलिस मौजूद थी| इस दौरान पुलिस टीम गश्त कर रही थी तथा जब वह रामबाग से कुछ दूर आगे ओल्ड मनाली कि और पीएनबी बैंक के पास पहुंचे तो देखा कि एटीएम

टीम ने उसे काबू किया तथा जब उससे उसका नाम वह पता पूछा तो इसने अपना नाम तापस मना पुत्र खुदी राम गांव गंगा सागर डॉ प्रसादपुर तहसील साउथ 24 परगना वेस्ट बंगाल बताया एटीएम कक्ष को देखने पर एटीएम कक्ष में तीन मशीनें पाई गई|

![]() |
ReplyForward
|