Spread the love
आवाज ए हिमाचल
03 जून। मटौर-शिमला फोरलेन फेस पांच के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है । जल शक्ति विभाग और विद्युत बोर्ड अपनी लाइन को फोरलेन मार्ग से दूसरे स्थानों पर शिफ्ट कर रहे हैं। कछियारी से भंगवार तक 23 हेक्टेयर निजी भूमि के अधिग्रहण के लिए केंद्र सरकार ने 133 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है।
निजी भूमि मालिकों को एसडीएम कार्यालय कांगड़ा की तरफ से नोटिस जारी कर उन्हें अपनी जमीन का मुआवजा हासिल करने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और जमीन के कागजात लेकर संपर्क करने को कहा गया है। स्थानीय प्रशासन तीन महीने के भीतर इस भूमि का अधिग्रहण कर सड़क निर्माण के लिए आबंटित कंपनी को भूमि सौंपेगी।