Spread the love
आवाज ए हिमाचल
16दिसम्बर।हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि भूकंप के झटके दो बजकर सात मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र मंडी से 13 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में पांच किलोमीटर की गहराई में था। उन्होंने बताया कि निकटवर्ती इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। डीसी ऋग्वेद ने बताया कि जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।