Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
11 जुलाई । जिला के सदर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले जनेड़ गांव में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने गोली चलाने वाले दूसरे साथी को गिरफ्तार कर लिया है। देवेंद्र और सुरेश कुमार इसी गांव के रहने वाले हैं और साथ ही काम भी करते हैं। बीते दिन दोनों ने दोपहर से ही शराब पीना शुरू कर दिया था।
और उसके बाद बंदूक लेकर जंगल की तरफ शिकार करने भी गए थे। दोनों देर रात तक जनेड़ स्कूल के प्रांगण में गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे। दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि देवेंद्र कुमार पर गोली चल गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।