Spread the love
आवाज ए हिमाचल
18 जून। मंडी में एनसीसी की एकेडमी खोलने के लिए एवीएसएम, अतिरिक्त निदेशक जनरल, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ जसबीर सिंह संधू ने मंडी में भूमि निरीक्षण किया। जसबीर सिंह संधू ने अन्य अधिकारियों के साथ मंडी जिला के बल्ह उपमंडल मे राजगढ़ ख्यूरी क्षेत्र मे एनसीसी एकेडमी के लिए भूमि का निरीक्षण किया।
गौरतलब है कि बल्ह उपमंडल के ख्यूरी मे एनसीसी एकेडमी के लिए करीब बीस बीघा भुमि चयनित की गई है जो विभाग के नाम पर ट्रांसफर भी की जा चुकी है। मंडी जिला मे एनसीसी एकेडमी खुलने से जहां एनसीसी कैडेटस को प्रदेश में ही ट्रेनिंग की सुबिधा मिलेगी वहीं शिक्षण संस्थानो मे एनसीसी की गतिविधियों को और बढ़ाबा मिलेगा।