आवाज ए हिमाचल
07 फरवरी उपमंडल कांगड़ा के तहत छेब में जल शक्ति विभाग कार्यालय के पास एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है। शव निजी भूमि में दफनाया हुआ था। यह शव दिसंबर 2019 में दफनाया गया था, लेकिन इसके बारे में जमीन के मालिक को भी जानकारी नहीं थी। अब सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक जमीन की मालिक बबली देवी शनिवार शाम को उस ओर गई थी। उनकी जमीन के उस ओर कम ही लोग आते जाते हैं और बबली देवी ने भी उस जमीन को खाली ही रखा है।
शनिवार शाम को जब वह वहां पहुंची तो वहां कुछ कपड़े, पर्चियां व कंबल रखे हुए थे। इसको देखने के बाद उन्होंने पंचायत प्रधान के माध्यम से पुलिस को सूचित किया। आज सुबह 10 बजे पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि यह नवजात शिशु रैत ब्लॉक के प्रेई क्षेत्र से संबंधित हैं।
यहां एक गड्ढा खोदकर दफनाया गया था और उसके ऊपर एक बड़ा पत्थर रख दिया। उसके साथ ही टांडा मेडिकल कॉलेज की पर्चियां भी रखी हुई हैं। पर्चियाें से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवजात के स्वजन प्रेई गांव से हैं। 28 दिसंबर को नवजात की मां को टांडा में छुट्टी मिली थी। इसके अलावा टांडा के अन्य सारे रिकाॅर्ड वहीं घटनास्थल पर मिले हैं। स्वजनों का नाम पता तो मिल गया है, लेकिन अभी तक उनसे संपर्क नहीं हुआ है।