Spread the love
आवाज ए हिमाचल
18 जुलाई । भारत-अमरीका रक्षा साझेदारी को और अधिक मजबूत करते हुए अमरीकी नौसेना ने दो एमएच-60आर हेलिकाप्टर भारतीय नौसेना को सौंप दिए हैं। सैन डिएगो के नौसैन्य हवाई अड्डे नॉर्थ आइलैंड या एनएएस नॉर्थ आइलैंड में हुए समारोह में अमरीका की नौसेना ने भारतीय नौसेना को औपचारिक तौर पर मल्टी रोल हेलिकाप्टर सौंपे।
सभी मौसमों में काम करने वाले मल्टी रोल हेलिकाप्टरों का बेड़े में शामिल होना भारत-अमेरिका द्विपक्षीय रक्षा संबंधों में महत्त्वपूर्ण कदम है। इसी के साथ भारत-अमरीका के रक्षा संबंध मजबूत हो रहे हैं।
भारत अमेरिका से 24 मल्टी रोल हेलीकाप्टर खरीद रहा है। इन दो हेलिकॉप्टरों का भारत को सौंपा जाना इसी प्रक्रिया का हिस्सा है। इस हेलीकाप्टर पर प्रशिक्षण लेने के लिए भारतीय नौसेना के 18 जवान पहले से ही अमेरिका में मौजूद हैं।