Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
30 जुलाई । भारतीय तीरंदाज अतानु दास ने टोक्यो ओलंपिक में दक्षिण कोरियाई ओलंपिक चैंपियन ओह जिन-हाइक को 6-5 से हराकर पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा के राउंड 16 में प्रवेश किया।
अतानु दास ने तेज हवाओं के चलने से खड़ी हो रही समस्याओं के बावजूद अपने कोरियाई प्रतिद्वंद्वी को हराने के लिए शूट-ऑफ में 10 का स्कोर किया। इससे पहले उन्होंने राउंड 64 में ओलंपिक रजत पदक विजेता चीनी ताइपे के यू-चेंग डेंग को 6-4 से हराया।