Spread the love
आवाज ए हिमाचल
03 जून। शाम तेज तूफान से भाखड़ा डैम के समीप गोविंद सागर झील में लापता बोट और बोट चालक। बोट चालक की खोज के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है । यह ऑपरेशन बीबीएमबी के द्धारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ है। बीबीएमबी से आए हुए गोताखोरों की मदद भी ली जा रही है ।
गत शाम जिला बिलासपुर के युवा प्रदीप कुमार पुत्र जगदीश राम गांव खुलमी उम्र लगभग 28 साल बोट भाखड़ा के नजदीक गलूआ बस्ती के पास डूब गया था । मौके पर स्वारघाट उपमंडल के एसडीएम सुभाष गौतम अपनी टीम सहित पहुंचे । वहां निरीक्षण किया और उन्होंने कहा कि बीबीएमबी के द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। उनके द्वारा मौके पर पुलिस और होमगार्ड के जवान भी तैनात कर लिए गए हैं ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन जल्द से जल्द पूरा किया जा सके ।