भरमौर की चौबिया पंचायत में भूस्खलन से भारी नुकसान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

22 अप्रैल। जिला चंबा के भरमौर उपमंडल के तहत पंचायत चौबिया में भूसख्लन से भारी नुकसान हुआ है। मांडो गांव में बीती रात भूसख्लन से दो मंजिला गोशाला धवस्त हो गई। हादसे में करीब तीस भेड़ बकरियां व छह मवेशी दब गए। ग्रामीणों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। राजस्व विभाग से पटवारी संदीप कुमार व पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है। मलबे से काफी मशक्कत के बाद दस भेड़ बकरियां व तीन मवेशी मृत व एक बैल जिंदा निकाला जा सका है।

पटवारी संदीप कुमार ने कहा नुकसान का आकलन किया जा रहा है, पीड़ित परिवार को फौरी आर्थिक सहायता मुहैया करवायी जाएगी। पंचायत प्रधान कुमारी बाला ने दुर्घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा पंचायत की ओर से पीड़ित परिवार की यथासम्भव मदद की जाएगी। गोशाला विक्रम जीत व पवन कुमार पुत्र विधा राम गांव मांडो की है। इसके अलावा मेघ राम पुत्र नत्थू राम का शौचालय भी इसके साथ ही गिर गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *