Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
07 जनवरी।भनाला ग्राम पंचायत से उप प्रधान पद के उम्मीदवार जन्म सिंह मेजू को टेबल चुनाव चिन्ह मिला है।मेजू ने चुनाव चिन्ह मिलते ही डोर टू डोर प्रचार शुरू कर दिया है।साफ छबि की इमेज लिए चुनावी दंगल में उतरे जन्म सिंह को भारी जनसमर्थन मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि वे सेना में थे तथा अब अपनी पंचायत की जनता के लिए कुछ करना चाहते है।उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि उन्हें वोट देकर सफल बनाए तांकि अपनी पंचायत के लिए वे कुछ कर सके।