बोह हादसे के 13वें दिन मानकोटिया ने करवाया शांति हवन:आर्थिक सहायता संग भेंट की जैकेट्स

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अमित पराशर,बोह

24 जुलाई।पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने शांति हवन कर बोह हादसे के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।मानकोटिया ने सुबह बोह घाटी में पहुंच कर शांति हवन का आयोजन करवाया।इस दौरान मृतकों के परिजन भी मौजूद रहे।शांति हवन के बाद घटना स्थल पर शोक सभा का आयोजन भी किया गया।मेजर मानकोटिया ने शांति हवन के बाद पीड़ित परिवारों से भेंट की तथा उन्हें अपनी तरफ से आर्थिक सहायता व जैकेट्स भेंट की।मानकोटिया ने इस दौरान प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द सरकारी भूमि अलॉट करने व मकान निर्माण की मांग भी उठाई।मानकोटिया ने कहा कि उन्होंने आर्किटेक्ट से मकान का नक्शा तैयार करवाया है तथा सरकार इसी नक्शे के आधार पर पीड़ित लोगों को मकान तैयार करवा कर दे।उन्होंने कहा कि मकान निर्माण में औपचारिकता नहीं चलेगी तथा न ही एक या दो कमरे का मकान चलेगा।उन्होंने कहा उनके द्वारा तैयार करवाए गए नक्शे के आधार पे ही मकानों के निर्माण होना चाहिए तथा वे इस बारे जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट कर पीड़ित परिवारों को ज़रकारी भूमि देने व मकान निर्माण की मांग करेंगे।
मानकोटिया ने कहा कि इस हादसे ने शाहपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की जनता को हिला कर रख दिया है।इस हादसे के जख्म कभी भी भरे नहीं जा सकेंगे।उन्होंने कहा कि इस हादसे से पीड़ित लोग खुद को अकेला न समझे पूरा देश उनके साथ है।मानकोटिया ने कहा कि हादसे के दौरान वे बाहर थे,लेकिन बाहर रहते हुए भी इस हादसे ने उन्हें जो पीड़ा दी है,शायद ही उसकी भरपाई कभी हो सके।

इस हादसे में उन्होंने अपने उन साथियों को खो दिया है,जो हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते थे।मेजर ने कहा कि इस हादसे ने कई लोगों को बेघर कर दिया है।कई लोगों की रोजी रोटी छीन ली है तथा पीड़ित लोग भविष्य में शान से अपनी जिंदगी व्यतीत कर सके इसके लिए सरकार को प्रत्येक परिवार को जमीन के साथ घर की व्यवस्था करनी चाहिए।मेजर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बोह आकर पीड़ित परिवारों को नए घर निर्माण का भरोसा दिया है तथा इसी को मध्यनजर उन्होंने पीड़ित परिवारों के घर का नक्शा तैयार करवाया है।मानकोटिया ने कहा कि उनके द्वारा तैयार करवाए गए नक्शे के मुताबिक ही यहां घरों का निर्माण होना चाहिए।मानकोटिया ने कहा कि।प्रत्येक मकान निर्माण पर लगभग 13 लाख की लागत आएगी तथा वे जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट कर इन नक्शों के आधार पर मकान निर्माण की मांग करेंगे।मानकोटिया ने भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि इस तरह का हादसा कभी भी न आये तथा मृतकों को अपने चरणों में स्थान देने संग पीड़ित परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।यहां बता दे कि बोह हादसे को आज 13 दिन हो गए है।इस हादसे के दौरान 10 लोगों की मौत हो गई है,जबकि कई लोगों को ज़िंदा बाहर निकाला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *