Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा ( जोगिन्दरनगर )
11 जुलाई । बॉलीवुड स्टार व डायरेक्टर लिलिपुट यानी एमएस फारूकी मनाली में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग करने के बाद वापस लौटते वक्त सुंदरनगर के होटल राजा में ठहरे । वहां उन्होंने हिमाचली व्यजनों का स्वाद लिया तथा होटल मालिक से प्रदेश की हसीन वादियों और यहां के लोगों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर लिलिपुट के साथ उनकी बेटी और अभिनेत्री उमाबसू और टीम के अन्य सदस्य मौजूद थे। होटल में भोजन करने के उपरांत वपस जाते वक्त लिलिपुट व उनकी टीम ने होटल मालिक के साथ फोटो भी ली ।