बैक्सीनेशन के नाम पर युवाओं के साथ भद्दा मजाक कर रही प्रदेश सरकार:पठानिया

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

23 मई।कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव केवल सिंह पठानिया ने कहा कि वैक्सीन की बजह से आज कई केंद्र बंद रहे।वैक्सीनेशन के लिए युवाओं को इधर,उधर भटकाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ कभी रजिस्ट्रेशन के नाम पर तो कभी केंद्र में बुलाने के बाद वैक्सीन न होने की बात कहकर भद्दा मजाक किया जा रहा है।सरकार इस संकट की घड़ी में जनता के प्रति गम्भीर नहीं दिख रही है।उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि वैक्सीनेशन में लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है तथा विशेष विचारधारा के लोगों को अहमियत दी जा रही है।18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए यहां वहां भटकना पड़ रहा है।मात्र कुछ मिनटों में स्लॉट का बुक हो जाना युवाओं की सुरक्षा के साथ मजाक बनकर रह गया है।उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे है।सरकार ने इसके लिए कर्फ्यू लगा रखा है,लेकिन बाबजूद इसके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में युवाओं को वैक्सीनेशन के लिए दूरदराज क्षेत्रों यहां तक कि दूसरे जिलों में वैक्सीन केंद्र प्रदान किए जा रहे है,जो कि युवाओं के स्वास्थ के साथ बड़ा खिलवाड़ है।उन्होंने सरकार से मांग की है कि वैक्सीनेशन प्रक्रिया में सुधार लाया जाए तथा वैक्सीन की कमी को जल्द पूरा किया जाए अन्यथा कांग्रेस कठोर कदम उठाने पर मजबूर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *