Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
28 जुलाई । बिहार सरकार ने सभी आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के लिए एक नया आदेश जारी किया है। नए आदेश में अधिकारियों से पूछा गया है कि कितनों अफसरों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार की ओर से यह आदेश जारी किया गया है।
आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारी को भी आदेश की कॉपी भेजी गई है। यह पत्र सभी जिला अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को संबोधित किया गया है। पटना हाईकोर्ट के एक आदेश के तहत यह सूचना तलब की गई है।