Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
11 जुलाई । बिहार 2020 विधानसभा चुनाव में जिस नेता के चलते भाजपा की हार हुई थी एक साल के अंदर ही वह जदयू में शामिल हो गए हैं। बीते दिन मंजीत सिंह ने जदयू नेताओं की मौजूदगी में जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी में शामिल होने के तुरंत बाद उन्हें उपाध्यक्ष भी बना दिया गया ।
सदस्यता ग्रहण के दौरान जनता दल यूनाइटेड के बड़े नेता वहां मौजूद थे। इस बात को लेकर उस समय जदयू नेता मंजीत सिंह नाराज हो गए थे और उन्होंने पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था।
मंजीत सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी चुनाव हार गए और आरजेडी की इस सीट पर जीत हुई।