Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
23 नवंबर।विद्युत उप मण्डल बिलासपुर नवंंबर एक सहायक अधिशाषी अभियन्ता शमशेर सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 नवम्बर एचटी लाइन के उपर टहनियों की कांट छांट व लाइनों के सुदृढ़ीकरण का कार्य करने के कारण गांव छडोल जट्ठां, घागस, भराथू, जंगल ब्रांश, बिनोला व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 9ः30 बजे से सायं 5 बजे तक बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि शट डाउन मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा। उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की है।