Spread the love
आवाज ए हिमाचल
अमित पराशर, शाहपुर
30 जुलाई। राष्ट्रीय बचत राज्य सलाहकार बोर्ड का उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र ज्वाली जा रहे रहे संजय गुलेरिया का सिहंवा पहुंचने पर पूर्व उपप्रधान बिंदु राणा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत हुआ।संजय गुलेरिया ने इस दौरान बिंदु राणा के घर पहुंच कर चायपान किया।गुलेरिया काफी देर तक बिंदु राणा के घर रहे तथा विभिन्न विषय पर चर्चा की।
गुलेरिया ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो कार्यभार मिला है वे इस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि उनके बोर्ड के पास काफी बजट है तथा वे प्रदेश सरकार को इसका कैसे लाभ मिले व रोजगार के संसाधन कैसे विकसित हो इस पर योजनाएं तैयार कर रहे है।
