बाली के घर पहुंचे सुधीर,काजल:पंचायती चुनावों से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भर गया यह मिलन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

बिट्टू सूर्यवंशी,धर्मशाला

01 दिसंबर।आज से साल 2020 का आखरी महीना शुरू हो गया है।साल का यह अंत और नए वर्ष 2021 के शुरुआती माह प्रदेश की राजनीतिक फिजा बदलने संग नया माहौल भी बनाएंगे।प्रदेश में इन दिनों कोरोना महामारी के प्रकोप संग पंचायती राज चुनावों का हल्ला है।इसी हल्ले के बीच आज कांगड़ा से एक ऐसी तस्वीर आई है,जो कांग्रेस पार्टी व कार्यकर्ताओं के लिए खुशी व सुखद पल जरूर लाई है।

दरअसल आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर कांगड़ा दौरे पर पहुंचे थे।इस दौरान राठौर पूर्व मंत्री जीएस बाली के घर पर भी पहुंचे।अहम यह है कि राठौर के साथ वे नेता भी बाली के घर पहुंचे,जिनकी आपसी खटपट खूब देखने को मिली थी।सबसे पहला नाम पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा का है,तो दूसरा नाम पवन काजल का।विधानसभा चुनावों में बाली,सुधीर व काजल के आपसी सबंध कैसे रहे है,यह किसी से छिपा नहीं है।खैर अब जब कि तमाम नेता जीएस बाली के घर पहुंच कर एक टेबल पर बैठे तो एक खूबसूरत तस्वीर भी सामने आई,जो कांग्रेस व पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए संजीवनी जरूर लाई है।


बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के बहाने कांग्रेसी नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा करने संग एकता का संदेश भी दिया है।कांगड़ा सबसे बड़ा ज़िला है तथा जिस तरह से कांग्रेस ने अब एकता का परिचय देते हुए रणनीति बनाई है,वे आने वाले समय में प्रदेश की सियासी फिजा का रुख भी तय करेगी।यहां बता दे कि कांगड़ा के तमाम नेता इससे पहले जिया रेस्ट हाउस में एक साथ बैठ चुके है तथा अब यह दूसरी दफा है,जब कांगड़ा की कांग्रेस एक साथ नजर आई है।

जाहिर सा है कि अगर सभी नेता एक साथ बैठे है तो आपसी गिला शिकवे भी दूर होंगे,साथ ही पंचायती चुनावों व अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा भी चली होगी,लेकिन इन चर्चाओं से ज्यादा अगर पार्टी के लिए कुछ सकून दे गया तो वे था कांगड़ा ज़िला के तीन बड़े नेताओं का आपसी मिलन।


यह एकता क्या करवट लेती है यह तो आने वाला समय बताएगा,लेकिन इस बैठक ने कार्यकर्ताओं में जोश जरूर भर दिया है।इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर,जीएस बाली,पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ,सुजानपुर के विधयाक राजेन्द्र राणा, कांगड़ा के विधयाक पवन काजल, कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया, दवेंद्र जगी अन्य नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *