Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल
13 अक्टूबर : पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर के पूर्व केंद्रीय मंत्री बालासाहेब विखे पाटिल की आत्मकथा का विमोचन करेंगे। और बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘प्रवर रूरल एजुकेशन सोसाइटी’ का नाम बदलकर ‘लोकनेते डॉ बालासाहेब विखे पाटिल प्रवर रूरल एजुकेशन सोसाइटी’ रखेंगे। पाटिल कई बार लोकसभा के सदस्य रहे। उनका निधन वर्ष 2016 में 84 साल की उम्र में हो गया था। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पाटिल की आत्मकथा का नाम ‘देह वीचवा करणी’ है। उन्होंने अपना पूरा जीवन कृषि और सहकारिता सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपने अनोखे कार्य के जरिए समाज के लाभ के लिए समर्पित कर दिया।