Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल
28 अक्टूबर : उपमंडल सरकाघाट की चौक पंचायत के सरनोटा गांव के 22 वर्षीय युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वह होटल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग कर रहा है।
गत सोमवार वह अपनी मोटरसाइकिल द्वारा बाहलड़ा से खील गांव को जा रहा था, तो सिकंदरा जंगल के पास पहुंचा तो उसी समय एक युवक विपरीत दिशा से लेदा की तरफ से अपनी बाइक से गलत साइड से आया और उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से उसके मुंह पर चोट आई और दो दांत टूट गए। मामले की पुष्टि डीएसपी ने की है।