बर्फबारी ने रोकी हिमाचल की रफ्तार, शिमला में 12 किलोमीटर लंबा लगा जाम

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

29 दिसम्बर। बर्फबारी के बाद हिमाचल का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। सबसे ज्यादा परेशानी निचले इलाकों से शिमला आने वाले लोगों को उठानी पड़ी। ढांडा के पास नाल्टू में बर्फबारी के कारण वाहनों के पहिए थम गए। इस दौरान टुटू से लेकर घणाहट्टी तक लगे जाम में हजारों वाहन फंसे रहे। इनमें एचआरटीसी समेत प्राइवेट बसें भी शामिल रहीं। नौकरीपेशा वाले लोग तो पैदल ही कई किलोमीटर अपने ऑफिस के लिए निकल पड़े। करीब 10 से 12 किलो मीटर लंबे इस जाम में एचआरटीसी की लाँग रूट की बसें भी फंस गई। हीरानगर पेट्रोल पंप के पास काफी संख्या में वाहन खड़े हुए थे। कुछ बसें भी यहीं पर रोक दी गई थीं, जबकि कुछ बसें धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थीं। कई चालक तो बीच रास्ते से ही वाहनों को मोड़ कर वापस चले गए। इसके अलावा लोकल रूटों पर चलने वाली बसों में बैठी सवारियां भी पैदल ही अपने गंतव्य की ओर निकल गईं जाम खुलने में देरी होने से लोग कार्यालय पहुंचने में लेट न हो जाएं, इसलिए वे पैदल की टुटू की ओर निकलना शुरू हो गए, क्योंकि टुटू से शिमला के लिए बसें चली हुई थीं। ऐसे में निगम की ज्यादातर बसें जाम के बीच ही पूरी तरह से खाली हो गईं।

केवल लाँग रूट की बसोंं में ही सवारियां बैठी हुई थीं। बता दें कि जाम सोमवार सुबह करीब सात बजे से ही लगना शुरू हो गया था। जैसे-जैसे वाहनों की संख्या बढ़ती गई, वैसे-वैसे गाडि़यां की कतारें भी लंबी होती गईं। करीब नौ बजे तक जाम 10 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा हो गया था। हालांकि पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन तब तक जाम काफी लंबा हो गया था। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू की गई। रेंगते-रेंगते हुए वाहन शिमला की और बढ़ रहे थे। लोग तीन से चार घंटे देरी से ही कार्यालय पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *