आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
08 दिसंबर।हिमाचल के बद्दी के काठा स्थित यश फैन एप्लाइसिंस (पंखा फैक्टरी) में अग्निकांड के दूसरे दिन मंगलवार को दो और कंकाल मिले हैं। फैक्टरी में गत सोमवार सुबह जोरदार धमाके के बाद आग लग गई थी, जिसमें एक महिला जिंदा जल गई थी। मंगलवार को दो कंकाल मिले हैं, जिनकी पहचान डीएनए टेस्ट से ही हो पाएगी। हालांकि प्रबंधन इन्हें लापता दो महिलाओं के शव होने की बात कह रहा है। इस अग्निकांड में मरने वालों की संख्या तीन पहुंच चुकी है।चीफ फायर अफसर जगदीश चंद शर्मा का कहना है फैक्टरी प्रबंधकों ने उन्हें तीन महिलाओं के लापता होने की सूचना दी थी, जिसके मुताबिक तीनों शव मिल गए हैं। मंगलवार को जो दो शव मिले हैं वे पंखे के ब्लेड पैकिंग यार्ड में मिले हैं। ब्लेड पैकिंग यार्ड में तीन महिलाएं बदाऊं निवासी भानू, यूपी के बिजनौर निवासी सर्वेश शर्मा और यूपी के मुजफ्फर नगर निवासी कोमल काम कर रही थीं। भानू का शव सोमवार को मिल चुका था, लेकिन अब जो दो शव मिले हैं, उनमें कोमल कौन है और सर्वेश शर्मा कौन, इनका डीएनए टेस्ट से ही पता चलेगा।