आवाज़ ए हिमाचल
07 दिसंबर।हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बद्दी की यश फैन फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग लगने से करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है। मजदूरों के भी अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।वहीं चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर चलते हुए ट्रक में आग भड़क गई। ट्रक स्वारघाट की तरफ से बागा अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री जा रहा था। आग लगते ही चालक ने ट्रक से कूदकर जान बचाई। मिनटों में ही पूरा ट्रक धूं-धूं कर जल उठा।