आवाज़-ए-हिमाचल
बीबीएन, (शांति गौत्तम)
04 दिसम्बर : लघु उद्योग भारती हिमाचल के पदाधिकारियों द्वारा बददी मे तैनात फ़ायर ऑफिसर कुलदीप ठाकुर को कोरोना काल मे उनकी टीम द्वारा किये गए उत्कृस्ट कार्यों के लिये कोरोना योद्वा से सम्मानित किया गया है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजीव कंसल ने कहा की कुलदीप ठाकुर व फ़ायर ब्रिगेड की पूरी टीम ने कोरोना संकट काल में जो बद्दी के औद्योगिकक्षेत्र को सेनिटाइज़ करने का कार्य किया है वह कबिले तारिफ है। कुलदीप ठाकुर एक कर्मठ व ईमानदार ऑफिसर हैं ऐसे ऑफिसर को औद्योगिकक्षेत्र बद्दी में तैनात करके प्रदेश की जयराम सरकार ने अपनी इमानदारी व संवेदनशीलता का परिचय दिया है। वहीं फार्मा विंग के प्रदेश

![]() |
ReplyReply allForward
|