आवाज ए हिमाचल
18 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर की सटी पंचायतों रोपा और जंगल रोपा के मतपत्र गलती से एक दूसरी जगह पहुंच गए। मतदान के शुरुआती दौर में जब मतदाताओं ने शिकायत की कि मतपत्रों में उनकी पंचायत के प्रत्याशियों के नाम नहीं हैं तो जांच में पाया गया मतपत्र बदल गए हैं। इसके बाद चुनाव आयोग को सूचित किया गया और मतदान कुछ देर रुकवाकर मतपत्रों को बदला गया।
इसके बाद पहले डाले मतपत्रों को सील किया गया और जिन लोगों ने गलत मतपत्र पर वोट दे दिया था उन्हें बुलाकर दोबारा मतदान कराया गया। कुछ देर रुकने के बाद मतदान सुचारु हुआ। चुनाव अधिकारी संजीव महाजन ने बताया कि डाले गए मतपत्रों के नंबर नोट कराकर सील करने को कह दिया है। दोनों पंचायतों के नाम एक जैसे होने से गड़बड़ी हुई। कुछ लोगों से दोबारा सही मतपत्रों पर वोट डाले गए।