Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
मदन मैहरा,परवाणू
25 जून।फुजियम पावर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड नारियल सेक्टर चार के प्रबंधक अमित कुमार पठानिया ने थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने हिमालयन रोडवेज ट्रांसपोर्ट के माध्यम से ट्रक में कुछ माल मंगवाया था। ट्रक नंबर पीबी 11 सीएस 9374 दावा पावर पटना बिहार से परवाणू रहा था। जिसमें 9 पीस आइटम के भेजे गए थे,लेकिन यहां पहुंचने पर उस ट्रक में से केवल 8 पीस ही मिल पाए। एक पीस की कीमत लगभग 9,66000 बताई जा रही है।एक पीस दुदवा कंपनी को प्राप्त हुआ है।पुलिस ने इस पर मामला दर्ज कर लिया है।