Spread the love
आवाज ए हिमाचल
25 जुलाई: नगरोटा प्रैस क्लब एवं गुरु दत्तात्रेय मंदिर कमेटी नगरोटा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मंदिर प्रांगण में पौधारोपण किया गया। जिसमें प्रैस क्लब के मुख्य सलाहकार सुदर्शन अवस्थी,बिशन दास, प्रधान कुलदीप नारायण, कोषाध्यक्ष पूजन भंडारी, सचिव प्रवेश शर्मा, गणेश, विकास सभरवाल, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प० संत कुमार शर्मा,जतीद्रं जगी, संतोष सोनी, कुमुद मेहता,नसीब सिंह, कर्नल दीप सिंह, देशराज शर्मा, रवी शंकर,कीरचंबा के प्रधान अजय वालीया, त्रिलोक धीमान, संदीप,गुलशन व मंदिर मंहत उपस्थित थे।