आवाज ए हिमाचल
……….बबलू गोस्वामी-रोहित ठाकुर,सुजानपुर(हमीरपुर)
26 अक्तूवर : सुजानपुर के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर भलेठ में प्रसिद्ध समाजसेवी लबली रेस्टोरेंट के मालिक के सहयोग से मंदिर कमेटी द्वारा नई मूर्तियों की स्थापना की गई । मंदिर कमेटी के प्रधान मदन लाल ने बताया कि लबली रेस्टोरेंट के मालिक द्वारा ये मूर्तियां जयपुर से लाई गई हैं।मंदिर में जो पहले की मूर्तियां थी वे काफी पुरानी थी एवं खंडित हो चुकी थी। कमेटी के प्रधान ने बताया कि नई मूर्तियों की स्थापना पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई तथा पुरानी मूर्तियों को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल प्रबाह कर दिया गया। गोर हैं कि संकट मोचन मंदिर भलेठ में दूर -दूर से श्रद्धालु आते है।इस मंदिर में जो लोग सच्चे मन से मन्नत मांगता है,उसकी मन्नत जरूर पूरी होती है बैसाखी पर्व पर इस मंदिर में विशाल भंडारा आयोजित किया जाता है ।