Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
07 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल का बहु प्रतीक्षित विस्तार एवं पुनर्गठन आज शाम साढ़ 5 बजे किए जाने की संभावना है। मंत्रिमंडल में तकरीबन 20 नए चेहरे शामिल होने की उम्मीद है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत सहित सात नेताओं को राज्यपाल बनाए जाने के ऐलान के साथ ही सरकार ने अगले कुछ दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार एवं विभागों में फेरबदल किए जाने के संकेत दिए
केंद्र में नए मंत्री बनने वाले संभावितों में कांगे्रस से भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सबसे ऊपर है। इसके अलावा महाराष्ट्र से नारायण राणे और असम से सर्वानंद सोनोवाल भी दिल्ली पहुंच चुके हैं।