प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर नाकाम, टीएमसी में स्वास्थ्य उपकरण भेंट करने उपरांत राठौर ने लगाए आरोप

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
1 दिसम्बर, टीएमसी: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने टांडा मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य उपकरण भेंट करने के बाद सरकार पर कई आरोप लगाए । उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर फेल सावित हो रही है ।
राठौर ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण ही राज्य में कोरोना तेज गति से फैल रहा है ।उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर सबसे ज्यादा होना दुर्भाग्यपूर्ण है । राठौर ने कहा कि कांग्रेस अपना सामाजिक दायित्व खूब समझती है तथा विपक्ष के नाते अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन भी ईमानदारी से कर रही है ।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार को जो बार बार अपने फैसले बदलने की आदत पड़ गई है उससे साफ जाहिर है कि यह सरकार हर मोर्चे पर नाकाम सावित हो रही है । उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों की आवाज दबा रही है जो अन्यायपूर्ण है । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के लिए जो कानून बनाये हैं, कांग्रेस उसका विरोध करती है ।
कांग्रेस ने टांडा मेडिकल कालेज में 5 बेड, 6 व्हील चेयर, 25 वीपी एप्रेट्स, 400 फेस शील्ड, 25 नेजल फ्लो कासल, 25 कैथेरेटर माउंट, 25 क्लोज सर्किट कैथेरेटर अस्पताल में भर्ती रोगियों को प्रदान किये ।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर सहित पूर्व मंत्री चौधरी चंद्र कुमार व पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा विधायक पवन काजल, राजिंदर राणा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व विधायक अजय    महाजन, प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया, देवेंद्र जग्गी नगर निगम मेयर, पूर्व जिला अध्यक्ष एव जिला महासचिब सुमन वर्मा, अजय वर्मा प्रदेश सचिव, कर्ण पठानिया प्रदेश कोषाध्यक्ष, संदीप ओहरी जिला उपाध्यक्ष, मनोज मेहता राष्ट्रीय समन्वयक सोशल मीडिया, रिशव पांडव प्रदेश सचिव, रीता गुलेरिया प्रदेश सचिव व शाहपुर ब्लाक कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी विनय ठाकुर आदि उपस्तिथ रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *