Spread the love
आवाज ए हिमाचल
21 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर तक 50 फीसद तक मतदान हो गया। प्रदेश में अंतिम चरण में 1137 ग्राम पंचायतों के लिए वोट पड़ रहे हैं। कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही भीड़ देखने को मिली। बुजुर्गों के साथ युवाओं में भी मतदान के प्रति जोश देखने को मिल रहा है मतदान सुबह 8:00 बजे से आरंभ हुआ। प्रदेशभर में मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्सा है। राज्य चुनाव आयोग ने ऑनलाइन मतदान की जानकारी की व्यवस्था की है, जिसमें हर 2 घंटे बाद मतदान के अपडेट की जानकारी का प्रावधान किया गया है।