आवाज ए हिमाचल
28 दिसंबर। रामपुर पुलिस ने नशा तसकारों पर अपना शिकंजा कसना तेज कर दिया है। एक ताजा मामले में रामपुर के समीप झाकड़ी थाने के अंतर्गत एक युवक को अवैध चरस के साथ हिरासत में लिया गया है। पुलिस थाना झाकड़ी से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रोज पुलिस ने झाकड़ी में ट्रैफिक नाका लगा रखा था। चैकिंग के दौरान एक थार गाड़ी को रोका गया। पूछताछ के दौरान वाहन में सवार युवक हड़बड़ा गया, जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उक्त युवक के पास से 88 ग्राम चरस बरामद की गई। युवक की पहचान भूपेंद्र नेगी पुत्र बाबू राम नेगी गांव सुन्नम जिला किन्नौर के तौर पर हुई है। पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक को चरस के साथ हिरासत में लिया गया है। उन्होंने साफ किया कि नशे तसकरों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा।
पुलिस थाना तलाई की एक टीम ने गश्त के दौरान एक व्यकित से 39 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार तलाई थाना के मुख्य आरक्षी मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम गश्त पर थी। जब पुलिस टीम सरयाहली पुल तलाई रेन शेल्टर के पास पहुंची तो वहां पर मौजूद व्यक्ति पुलिस को देकर डर गया। पुलिस ने शक के आधार पर उस व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 39 ग्राम चरस बरामद हुई। उस व्यक्ति ने अपना नाम रमेश चंद निवासी बाड़ा झंडूता बताया। उधर पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।