आवाज ए हिमाचल
11 जनवरी। मंडी जिला की बल्ह पुलिस की एक टीम ने इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की अगवाई में सिध्याणी के पास नाका लगाया हुआ था। इस टीम में हैड कांस्टेबल नेक राम, कांस्टेबल सुभाष, कांस्टेबल महेंद्र, होमगार्ड कपिल और ड्राइवर महेंद्र शामिल थे। इस दौरान यहां एक कार के चालक ने पुलिस को देखकर गाड़ी को मोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी सड़क के किनारे नाली में फंस गई।
इसके बाद मौका देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत गाड़ी सवार को दबोच लिया। जब उसकी तालाशी ली गई, तो पुलिस ने चार किलोग्राम 78 ग्राम चरस बरामद की। मंडी एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस मामले में टांडू और घ्राण के रहने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।