Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
15 जुलाई । पुलवामा में आतंक के खिलाफ सुरक्षा बलों को एक के बाद एक बड़ी सफलता मिल रही है। इस महीने जिले में लश्कर के 10 बड़े आतंकियों को मार गिराया गया है जिससे पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन लश्कर- ए- तैयबा के आकाओं की कमर टूट गई है। पहले ऑपरेशन में इस संगठन के पांच आतंकियों को ढेर किया गया था। उसके बाद एक और ऑपरेशन में इस संगठन से तालुक रखने वाले दो और आतंकियों को मारा गया।
लश्कर के जिला कमांडर रियाज उर्फ शीराज के साथ अनबन हो गई थी जिसके बाद लश्कर ने त्राल के उमर खतीब को जिला कमांडर बनाया। रियाज को पुलवामा में बड़ा हमला करने का जिम्मा सौंपा गया था। पांच लश्कर आतंकी पुलवामा में हमले की ताक में थे लेकिन सुरक्षाबलों को पहले ही जानकारी मिल गई थी जिसके चलते ऑपरेशन चलाया गया और पांचों आतंकियों को ढेर कर दिया गया।