Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल
…………ब्यूरो,पालमपुर,
10 नवंबर : एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा की अध्यक्षता में पुराने एसडीएम कार्यालय परिसर में पार्किंग व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।



उन्होंने ने बताया कि इस परिसर में कुछ सरकारी कार्यालय हैं लेकिन वेतरतीव खड़े वाहनों के कारण कार्यालय से किसी कार्य के लिये दिन में वाहन निकालना मुश्किल हो रहा था, साथ कि अन्य लोग भी यहां घण्टों वाहनों के फंस जाने शिकायतें आ रही थी।


उन्होंने कहा इसके अतिरिक्त किसी भी विद्युत रखरखाव के कार्य के लिए पालमपुर में बिजली की आपूर्ति अब पूर्व की तरह सोमवार को ही बंद रखने का फैसला लिया गया है।
