आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
13 फरवरी।पार्वती कोलडैम ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ( पीकेटीसीएल ) ने सीएसआर योजना के अंतर्गत जिला बिलासपुर को दो ओपन जिम प्रदान किए हैं। यह जिम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रौड़ा सेक्टर के खेल मैदान में तथा दूसरा लुहणु में इंडोर स्टेडियम के सामने स्थापित किए गए हैं। पीकेटीसीएल कंपनी के वाईस प्रैजीडेंट डीएस बिजराल के नेतृत्व में इस प्रकार सामाजिक कार्यों का क्रियान्वयन निरंतर किया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी ने इसी योजना के अंतर्गत टावर लाइन प्रभावित इलाकों में सोलर लाइट लगवाई है। कंपनी विगत 5 वर्षों से समाज के विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए आगे आकर बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। जिसमें ग्रामीण विकास महिला सशक्तिकरण शिक्षा एवं खेल संबंधित कार्य सम्मिलित है। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने इस वर्ष टाॅवर लाइन प्रभावित इलाकों के विभिन्न गांवों में सोलर लाइट लगवाने का कार्य किया है तथा स्वस्थ एवं खेलों को प्रोत्साहन के लिए जिला मुख्यालय बिलासपुर में दो ओपन जिम स्थापित किए हैं। जिसका फायदा विभिन्न आयु वर्ग के स्थानीय निवासियों को मिल रहा है। जिम को स्थानीय लोगों को समर्पित करते हुए कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक संगीत अत्री ने बताया कि आगे भी भविष्य में अनेक प्रकार के सामाजिक कार्य किए जाएंगे। वहीं सहायक प्रबंधक आरके चैबे ने बताया कि नेशनल हाइवे के डार्क स्पाॅट घागस, लिंक रोड़ कोटला, निहारखन्न, बलवाड़, पंजैतण, तलसरी व भवाई तथा कोट में सोलर लाईटें लगाई हैं ताकि किसी प्रकार का हादसा पेेेश न आए।